Free health camp will be organized in Devendra Nagar

छत्तीसगढ सिक्ख संगठन व विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के सौजन्य होगा निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन, फ्री में होगी बीमारियों की जांच

छत्तीसगढ सिक्ख संगठन व विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के सौजन्य होगा निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन ! Free health camp

Edited By :   Modified Date:  January 14, 2023 / 10:58 PM IST, Published Date : January 14, 2023/10:58 pm IST

रायपुर। Free health camp छत्तीसगढ के सिक्ख संगठन सदैव सेवा कार्यों में अग्रणी रहते हैं। इस कड़ी में राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित दया भवन में 15 जनवरी र​विवार को छत्तीसगढ़ सिक्ख संगठन एवं स्थानीय विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा के सौजन्य से दवाइयों के लंगर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। मरीज 15 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी जांच करा सकते है।

Read More: किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त!… केंद्र सरकार ने बदला नियम, कृषि मंत्री ने कही ये बात

Free health camp इस शिविर दंत रोग, ब्रेस्ट कैंसर, होम्योपैथी, थायराइट, शुगर, बीपी, हृदय आदि का जांच किया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आयोजन समिति के द्वारा डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवाओं का निःशुल्क वितरण किया जाएगा।

Read More: यात्रियों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने 350 से ज्यादा ट्रेनें को किया कैंसिल, कुछ के बदले रूट, देखें लिस्ट 

आपको बता दें कि संगठन द्वारा समय समय पर मेडिकल कैंप भी आयोजित किए जाते हैं एवं दवाइयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। ऐसे निशक्तजनों को जो कि आर्थिक रूप से अक्षम हैं उनका भी हॉस्पिटल खर्च वहन करते हैं।