किसानों को नहीं मिलेगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त!… केंद्र सरकार ने बदला नियम, कृषि मंत्री ने कही ये बात

PM Kisan samman nidhi Yojana : प्रधानमंत्री क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि 13वीं क‍िस्‍त जारी होने में कुछ ही दिन बचे थे, लेकिन इसके पहले ही केंद्र

  •  
  • Publish Date - January 14, 2023 / 03:34 PM IST,
    Updated On - January 14, 2023 / 03:34 PM IST

नई दिल्ली : PM Kisan samman nidhi Yojana : प्रधानमंत्री क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 13वीं क‍िस्‍त का इंतजार कर रहे किसानों का इंतजार लंबा हो सकता है। प्रधानमंत्री क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि 13वीं क‍िस्‍त जारी होने में कुछ ही दिन बचे थे, लेकिन इसके पहले ही केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से नया आदेश जारी क‍िया है। इस आदेश के लागू होने से देश के करोड़ों क‍िसान प्रभाव‍ित हो सकते हैं। अकेले उत्‍तर प्रदेश में ही 50 लाख से ज्‍यादा क‍िसानों को 13वीं क‍िस्‍त नहीं म‍िलने की उम्‍मीद है।

यह भी पढ़ें : यात्रियों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने 350 से ज्यादा ट्रेनें को किया कैंसिल, कुछ के बदले रूट, देखें लिस्ट 

केंद्र सरकार की तरफ से नया न‍िर्देश जारी

PM Kisan samman nidhi Yojana :  सरकार की तरफ से पहले भी कहा जा चुका है क‍ि ई-केवाईसी, भू-लेख और आधार सीड‍िंग कराने वाले क‍िसानों को ही पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि का फायदा द‍िया जाएगा। प‍िछले द‍िनों कृष‍ि मंत्री नरेंद्र स‍िंह तोमर ने भी इस बारे में संसद में जानकारी दी थी। अब इस बारे में केंद्र की तरफ से नया न‍िर्देश जारी हुआ है। उत्‍तर प्रदेश के अपर मुख्‍य सच‍िव कृष‍ि देवेश चतुर्वेदी ने इस बारे में राज्‍य के सभी ज‍िलाध‍िकार‍ियों, मुख्‍य व‍िकास अध‍िकार‍ियों और कृष‍ि उपन‍िदेशकों को आदेश द‍िया है।

यह भी पढ़ें : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दिग्गज अभिनेता का निधन, टीवी शो के लिए आई एक और बुरी खबर 

अब तक 65 लाख क‍िसानों का ही हुआ भूलेख सत्‍यापन

PM Kisan samman nidhi Yojana :  उन्‍होंने आदेश में कहा है क‍ि 31 जनवरी तक सभी क‍िसान ई-केवाईसी, बैंक खाते की आधार सीड‍िंग और भूलेख सत्‍यापन अवश्‍य करा लें। उन्‍होंने यह भी बताया क‍ि सूबे के 2.13 करोड़ भूलेख अंकन के मुकाबले 1.48 करोड़ क‍िसानों का ही ई-केवाईसी, 65 लाख का भूलेख सत्‍यापन और 1.64 क‍िसानों का आधार सीड‍िंग का काम पूरा हो पाया है। ऐसे में 16 जनवरी से सभी गांवों में उपरोक्‍त तीनों जरूरी कामों में से ज‍िसका जो काम भी बकाया रहेगा, उसकी सूची चस्‍पा की जाएगी।

यह भी पढ़ें : 2024 में फिर बन सकती है भाजपा की सरकार? शशि थरूर के इस दावे के क्या हैं मायने 

क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना के तहत हर चार महीने में मिलते है 2000 रुपये

PM Kisan samman nidhi Yojana :  इसके अलावा पंचायतीराज व‍िभाग के सहयोग से ग्राम पंचायतों की खुली बैठक आयोज‍ित कराई जाएगी। इस दौरान क‍िसानों को ई-केवाईसी, आधार सीड‍िंग और भूलेख सत्‍यापन के ल‍िए प्रेर‍ित क‍िया जाएगा। आपको बता दें केंद्र सरकार की पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना में हर साल लाभार्थ‍ियों को 6000 रुपये देने का प्रावधान है। यह पैसा 2000-2000 रुपये की तीन क‍िस्‍तों में हर चार-चार महीने पर म‍िलता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें