राजनांदगांव। CG Vidhansabha Chunav 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों को ऐलान होने के बाद अब प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गई है। लगातार चेकिंग अभियान तेज कर दी है। इसी बीच राजनांदगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने छुरिया ब्लॉक के कल्लूबंजारी फोरेस्ट चेक पोस्ट पर एसएसटी एवं एफएसटी टीम ने बस सहित 107 बोरी साड़ी जब्त की है।
CG Vidhansabha Chunav 2023 मिली जानकारी के अनुसार, मामला छुरिया थाना क्षेत्र का है। महिन्द्रा ट्रेव्लस बस क्रमांक सीसी 04 एमव्ही 1462 में यात्री वाहन चालक विनय कुर्रे को 107 प्लास्टिक की बोरियों में साड़ी कपड़ा भरकर ग्रामीण मार्ग अंतर्राज्यीय सीमा से परिहवन करते पकड़ा गया।