Raipur Crime: राजधानी तक पहुंचा गजानंद ऑनलाइन सट्टा ऐप, इस मैच पर दांव लगा रहे थे सटोरिए, पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजधानी तक पहुंचा गजानंद ऑनलाइन सट्टा ऐप, इस मैच पर दांव लगा रहे थे सटोरिए, Gajanand online betting app reached the capital, bookies were betting on this match
Raipur Crime:
रायपुर: Raipur Crime: आईपीएल मैच शुरू होते ही सटोरियों की मौज हो गई है। जैसे-जैसे यह मैच आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे सट्टे का जोर बढ़ रहा है। सट्टे का यह खुमार शहर से लेकर गांव-गांव तक फैला हुआ है। इसी बीच अब रायपुर में चले सट्टे कारोबार में गजानंद ऑनलाइन सट्टा ऐप की भी एंट्री हो गई है। पुलिस ने गजानंद ऐप और रुद्रा ऑनलाइन सट्टा ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए सटोरिया दीपेश भंसाली को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार ये IPL क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जाइंट (LSG) के बीच दांव लगा रहे थे। पूरा मामला गुढियारी थाना इलाके की है।

Facebook



