Ganja Taskari In Keshkal: लग्जरी कार में रखा था नशे का सामान, दरवाजा खोलते ही उड़े पुलिस के होश, चालक हुआ फरार

Ganja Taskari In Keshkal: कोंडागांव जिले के केशकाल में पुलिस ने 2.5 क्विंटल से ज्यादा गांजा जब्त किया है। तस्कर द्वारा लग्जरी कार में गांजे

  •  
  • Publish Date - April 11, 2025 / 10:34 AM IST,
    Updated On - April 11, 2025 / 10:37 AM IST

Morena Crime News/ Image Source : IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • कोंडागांव जिले के केशकाल में पुलिस ने 2.5 क्विंटल से ज्यादा गांजा जब्त किया है।
  • तस्कर द्वारा लग्जरी कार में गांजे की तस्करी की जा रही थी।
  • पुलिस ने गांजे के साथ कार को जब्त कर लिया है

केशकाल: Ganja Taskari In Keshkal: छत्तीसगढ़ में अविगढ़ नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाकर तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। हर दिन अलग-अलग जिलों और इलाकों से तस्करों को गिरफ्तार किया जाता है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। इसी कड़ी में एक बार पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है।

यह भी पढ़ें: Dulhan ke Liye CM ko likha Letter: ‘मुख्यमंत्रीजी कुछ जुगाड़ करवा दें…10 साल से शादी के लिए लड़की खोज रहा हूं’ सुशासन तिहार में आवेदन लेकर पहुंचा युवक

गाड़ी छोड़कर फरार हुआ तस्कर

Ganja Taskari In Keshkal: दरअसल, कोंडागांव जिले के केशकाल में पुलिस ने 2.5 क्विंटल से ज्यादा गांजा जब्त किया है। तस्कर द्वारा लग्जरी कार में गांजे की तस्करी की जा रही थी। जैसे ही तस्कर को भनक लगी वो गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गांजे के साथ कार को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 25 लाख रुपए से ज्यादा है।