Reported By: Neeraj Kumar Sharma
,Rajim News / Image Source: IBC24
Rajim News: राजिम: राजिम के ग्राम पंचायत पाण्डुका में आज अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक प्रभावशाली कार्रवाई की गई की गई। ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने राजस्व अधिकारियों और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध रूप से बने 17 मकानों को बुलडोजर से धराशाही किया। यह कार्यवाही स्थानीय प्रशासन की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के रूप में दर्ज की जा रही है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग ने अतिक्रमणकारियों को चार बार लिखित नोटिस भेजकर उन्हें अवैध निर्माण हटाने के लिए निर्देशित किया था। हालांकि, अतिक्रमणकारियों ने किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी और न ही अवैध निर्माण को हटाया। लगातार अनदेखी और प्रशासनिक चेतावनी के बावजूद जब कोई कदम नहीं उठाया गया तो आज तहसीलदार की निगरानी में यह कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान पाण्डुका थाना की भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। महिलाओं सहित पुलिसकर्मियों ने भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। बताया गया कि कार्यवाही के दौरान कुछ अतिक्रमणकारी महिलाओं और महिला पुलिसकर्मियों के बीच थोड़ी झुमा-झटकी भी हुई, जिन्हें तुरंत नियंत्रण में लेकर दूर बैठाया गया।
कार्यवाही स्थल पर ग्राम पंचायत पाण्डुका के सरपंच और पंच भी मौजूद रहे। उन्होनें प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर कार्यवाही को सुचारू ढंग से संपन्न कराने में सहयोग किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये कार्रवाई अतिक्रमण रोकने और ग्राम पंचायत क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक गंभीर संदेश है।
तहसीलदार ने कार्यवाही के बाद कहा कि अवैध अतिक्रमण किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन हर स्थिति में नियम और कानून के अनुरूप कार्रवाई करेगा और जनता को कानून का पालन करने के लिए प्रेरित करेगा।