Gariaband Panchayat Election Prachar : एक-एक वोट के लिए जद्दोजदह! मतदाता के चरणों पर लेट गया पंच प्रत्याशी, चुनाव प्रचार का अनोखा देख रह जाएंगे हैरान

एक-एक वोट के लिए जद्दोजदह! मतदाता के चरणों पर लेट गया पंच प्रत्याशी...Gariaband Panchayat Election Prachar: Struggle for every vote!

  • Reported By: Farooq Memon

    ,
  •  
  • Publish Date - February 19, 2025 / 01:50 PM IST,
    Updated On - February 19, 2025 / 02:33 PM IST

Gariaband Panchayat Election Prachar | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • रियाबंद जिले के देवभोग में चुनावी माहौल गर्म
  • पंच पद के प्रत्याशी लखन सोनी मतदाताओं के आगे कर रहे अष्टांग दंडवत
  • मतदाताओं के पैर पकड़कर मांग रहे वोट

This browser does not support the video element.

गरियाबंद : Gariaband Panchayat Election Prachar :  छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग में चुनावी माहौल गर्म है, लेकिन इस बार एक पंच प्रत्याशी का प्रचार सबका ध्यान खींच रहा है। बड़ी गांव ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 9 से पंच पद के प्रत्याशी लखन सोनी मतदाताओं के आगे अष्टांग दंडवत कर रहे हैं और उनके पैर पकड़कर वोट देने की अपील कर रहे हैं।

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुली रह सकती हैं दुकानें, कर्मचारियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, छोटे दुकानदारों को राहत

Gariaband Panchayat Election Prachar :  लखन सोनी भगवान श्री राम के भक्त हैं और उन्होंने अपने चुनाव प्रचार को पूरी तरह धार्मिक आस्था से जोड़ दिया है। वे न केवल मतदाताओं के चरण स्पर्श कर रहे हैं बल्कि इसी अवस्था में जमीन पर लुढ़कते हुए पूरे वार्ड की परिक्रमा कर रहे हैं। उनका यह अनोखा प्रचार मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लखन सोनी के इस अनोखे प्रचार के दौरान उनके समर्थकों की भीड़ भी उनके साथ चल रही है। समर्थक श्री राम भजन गा रहे हैं और “जय श्री राम” के नारे लगा रहे हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और चुनावी माहौल का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है।

Read More : Mahakumbh Latest Updates: महाकुंभ में 55 करोड़ के पार पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या.. आज 1.26 करोड़ ने संगम में लगाई डुबकी

Gariaband Panchayat Election Prachar :  देवभोग क्षेत्र में 23 फरवरी को मतदान होना है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लखन सोनी का यह अनोखा और धार्मिक प्रचार मतदाताओं को कितना प्रभावित करता है और क्या वे इस अभियान के चलते जीत दर्ज कर पाते हैं या नहीं।

लखन सोनी कौन हैं और वे किस पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं?

लखन सोनी गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र के बड़ी गांव ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 9 से पंच पद के प्रत्याशी हैं।

लखन सोनी अपने प्रचार में कौन-सा अनोखा तरीका अपना रहे हैं?

वे मतदाताओं के आगे अष्टांग दंडवत कर रहे हैं, उनके पैर पकड़कर वोट मांग रहे हैं और जमीन पर लुढ़कते हुए वार्ड की परिक्रमा कर रहे हैं।

क्या लखन सोनी का प्रचार धार्मिक पहलुओं से जुड़ा है?

हाँ, वे भगवान श्री राम के भक्त हैं और प्रचार के दौरान उनके समर्थक श्री राम भजन गाकर और "जय श्री राम" के नारे लगाकर उन्हें समर्थन दे रहे हैं।

देवभोग में मतदान कब होने वाला है?

देवभोग क्षेत्र में मतदान 23 फरवरी को होगा।

क्या लखन सोनी का यह अनोखा प्रचार उनके जीतने में मदद करेगा?

यह मतदाताओं पर निर्भर करता है कि वे इस अनोखे प्रचार से कितने प्रभावित होते हैं और मतदान के दिन उन्हें अपना समर्थन देते हैं या नहीं।