Gariyaband BEO Suspension News: ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर गिरी गाज! कलेक्टर ने की निलंबन और विभागीय जांच की अनुशंसा, जानिए क्या हैं आरोप
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर गिरी गाज...Gariyaband BEO Suspension News: Block Education Officer in trouble! Collector recommends suspension
Gariyaband BEO Suspension News | Image Source | IBC24
- गरियाबंद- BEO के.एल. मतावले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी,
- कलेक्टर की सिफारिश पर छूरा BEO निलंबन की कगार पर,
- शिक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी और मनमानी का आरोप,
गरियाबंद: Gariyaband BEO Suspension News: जिले के छूरा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के.एल. मतावले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। गरियाबंद कलेक्टर ने शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर उन्हें निलंबित करने तथा उनके खिलाफ विभागीय जांच और कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है। यह सख्त कदम युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं के मद्देनज़र उठाया गया है।
Gariyaband BEO Suspension News: जानकारी के अनुसार छूरा ब्लॉक में शिक्षकों की पदस्थापना से संबंधित युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के दौरान छह स्थानों पर शिक्षकों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इन आपत्तियों की जांच के बाद चार मामलों में BEO के.एल. मतावले की गलती पाई गई। इनकी लापरवाही और जानबूझकर दी गई गलत जानकारी के चलते कुछ नियुक्ति आदेशों को निरस्त करना पड़ा।
Gariyaband BEO Suspension News: कलेक्टर द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि BEO मतावले की कार्यशैली न केवल लापरवाहीपूर्ण रही, बल्कि उनके कार्यों से शासन की छवि को भी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि BEO ने प्रक्रिया को मनमाने ढंग से संचालित किया और जानबूझकर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया। इस पूरे मामले में शिक्षकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी BEO पर गलत मंशा से कार्य करने का आरोप लगाया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने शिक्षा सचिव से मांग की है कि BEO को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ की जाए।

Facebook



