Home » Chhattisgarh » Gariyaband Murder News: Dispute over making a drink… and friend killed him, the accused kept drinking alcohol sitting near the dead body
Gariyaband Murder News: पैग बनाने को लेकर विवाद… और दोस्त ने कर दी हत्या, शव के पास बैठकर आरोपी पीता रहा शराब
पैग बनाने को लेकर विवाद… और दोस्त ने कर दी हत्या, शव के पास बैठकर आरोपी पीता रहा शराब..Gariyaband Murder News: Dispute over making a drink
Publish Date - June 18, 2025 / 09:27 PM IST,
Updated On - June 18, 2025 / 09:27 PM IST
Gariyaband Murder News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
शराब के नशे में दो दोस्तों के बीच हुआ विवाद,
आरोपी शराब के साथ शव के पास बैठा रहा,
टंगिया से वार कर पूर्व उपसरपंच की हत्या,
गरियाबंद: Gariyaband Murder News: थाना छुरा अंतर्गत ग्राम कंनेसर में रविवार रात शराब के नशे में दो जिगरी दोस्तों के बीच मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक दोस्त ने दूसरे की बेरहमी से हत्या कर दी।
Gariyaband Murder News: आरोपी मानसिंह खिलारे ने अपने मित्र व ग्राम के पूर्व उपसरपंच मिलाप ध्रुव (उम्र 54 वर्ष) की टंगिया से वार कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को घर के बाहर फेंक दिया और वहीं पास में बैठकर शराब पीता रहा। घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए पुलिस पर नाराजगी जाहिर की।
Gariyaband Murder News: सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया। मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची और हत्या में प्रयुक्त टंगिया व शराब की बोतल जब्त की। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी मानसिंह ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।