Gariyaband Naxal Encounter Video: टॉप नक्सली मनोज के एनकाउंटर के बाद जवानों ने जमकर मनाया जश्न.. वायरल हो रहा गरियाबंद का यह वीडियो, आप भी देखें..

इसी तरह की एक घटना में, सुरक्षा बलों ने कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में एक मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली की पहचान पीएलजीए मिलिट्री कंपनी 05 के सदस्य के रूप में हुई है, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था।

  •  
  • Publish Date - September 13, 2025 / 09:50 AM IST,
    Updated On - September 13, 2025 / 09:51 AM IST

Gariyaband Naxal Encounter Video || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • गरियाबंद मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर
  • 1 करोड़ इनामी मोडेम मनोज मारा गया
  • सुरक्षाबलों का जश्न वीडियो हुआ वायरल

Gariyaband Naxal Encounter Video: गरियाबंद: गुरुवार को गरियाबंद के मैनपुर के जंगलों में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है। एनकाउंटर में नक्सलियों के सेन्ट्रल कमेटी मेंबर मनोज बालकृष्ण उर्फ़ मॉडेम को मार गिराया गया। जवानों ने इस अभियान के तहत कुल 10 नक्सलियों को मार गिराने में कामयाबी हासिल की थी। वही इस सफल ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों के जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जवान जंगल से वापसी के दौरान नाचते और फोटो खिंचाते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान उनके कंधो पर नक्सलियों के शव भी है।

READ MORE: Nude Party in Raipur Today: रायपुर में आज न्यूड पार्टी का आयोजन, बिना कपड़ों के आएंगे युवक-युवती, इंस्टाग्राम पर भेजे जा रहे इनविटेशन

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर कल से चल रही मुठभेड़ अब थम चुकी है। सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में वरिष्ठ कमांडर और केंद्रीय समिति के सदस्य मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी शामिल है।

विजय शर्मा ने बताया ‘बेहतरीन ऑपरेशन’

पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा, “यह एक बेहतरीन ऑपरेशन था। यह सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी का संयुक्त ऑपरेशन था, जो बेहद संयमित तरीके से चलाया गया। यह ऑपरेशन दो दिनों तक चला। मुठभेड़ में सभी नक्सली मारे गए। एक करोड़ रुपये का इनामी नक्सली भी मारा गया। इसके साथ ही नौ अन्य नक्सली भी मारे गए।”

जब उनसे पूछा गया कि आईईडी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है क्योंकि अभियान के दौरान दो जवान घायल हो गए, तो शर्मा ने कहा, “दुनिया भर में आईईडी का पता लगाने के लिए जो भी सर्वोत्तम तकनीक होगी, हम उसकी तलाश कर रहे हैं।”

अमित शाह ने भी की सुरक्षाबलों की तारीफ

Gariyaband naxalites CC member manoj encounter: इसी तरह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो , छत्तीसगढ़ पुलिस और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान छत्तीसगढ़ में 10 नक्सलियों के सफाए की सराहना की। शाह ने 31 मार्च, 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का सफाया करने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि सभी नक्सलियों को समय पर आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारे सुरक्षा बलों को आज नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है।”

शाह ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो , छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी ने एक संयुक्त अभियान चलाकर 1 करोड़ रुपये के इनामी सीसीएम मॉडम बालकृष्ण उर्फ ​​मनोज समेत 10 कुख्यात नक्सलियों को ढेर कर दिया। बाकी नक्सलियों को समय रहते आत्मसमर्पण कर देना चाहिए। 31 मार्च से पहले लाल आतंक का सफाया निश्चित है,”

READ ALSO: MP Weather Report Today: थम गया बारिश का दौर!.. नवरात्रि में फिर जमकर बरसेंगे बादल!.. मौसम विभाग ने बताया ‘मानसून हुआ कमजोर’

पीएलजीए मिलिट्री कंपनी मेंबर भी ढेर

इसी तरह की एक घटना में, सुरक्षा बलों ने कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में एक मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली की पहचान पीएलजीए मिलिट्री कंपनी 05 के सदस्य के रूप में हुई है, जिस पर 8 लाख रुपये का इनाम था। यह मुठभेड़ परतापुर थाना क्षेत्र के गेडाबेड़ा गाँव के पहाड़ी जंगल में हुई। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक .303 राइफल और एक वॉकी-टॉकी भी बरामद किया है।

Q1. गरियाबंद मुठभेड़ में कितने नक्सली मारे गए?

इस ऑपरेशन में कुल 10 नक्सलियों को मार गिराया गया है।

Q2. क्या कोई बड़ा नक्सली नेता मारा गया है?

हाँ, सीसी सदस्य मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण मारा गया है।

Q3. मुठभेड़ में किन बलों ने भाग लिया?

सीआरपीएफ कोबरा, डीआरजी और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी।