Reported By: Farooq Memon
,Gariyaband Naxal News/Image Source: IBC24
गरियाबंद: Gariyaband Naxal News: गरियाबंद में नक्सलियों की साजिश नाकाम हो गई है। पुलिस ने साहबीन कछार की पहाड़ियों में तीन अलग-अलग जगह नक्सलियों द्वारा गड्ढे में छुपाकर रखे गए IED बम बनाने का सामान बरामद किया। गरियाबंद जिला पुलिस की ऑपरेशन टीम ई-30 ने नक्सलियों के बड़े षड्यंत्र को नाकाम करते हुए थाना शोभा और पायलीखंड (जुगाड़) क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों द्वारा जमीन में गड्ढे में छिपाए गए डंप से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की।
गुप्त सूचना के आधार पर सुबह शुरू हुए सर्च अभियान में साहबीन कछार, कोदोमाली और भूतबेड़ा के पहाड़ी जंगलों में नक्सलियों द्वारा छुपाए गए तीन अलग-अलग स्थानों पर खुदाई की गई। यहां से 4 कुकर बम, इलेक्ट्रिक वायर, पटाखे, गोलियां, अन्य IED बनाने का सामान और राशन बरामद हुआ।
Gariyaband Naxal News: पुलिस ने बताया कि यह सामग्री ग्रामीणों और पुलिस को नुकसान पहुँचाने तथा दहशत फैलाने के लिए उदंती एरिया कमेटी के माओवादी नक्सलियों द्वारा छिपाई गई थी। जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर इस कार्रवाई से नक्सलियों की पुलिस को नुकसान पहुँचाने की योजना ध्वस्त हो गई।