Gariyaband News: कब्रिस्तान से लगी जमीन पर बनी 22 दुकानों पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई, समाज विशेष में नाराजगी
Gariyaband News: कब्रिस्तान से लगी जमीन पर बनी 22 दुकानों पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई, समाज विशेष में नाराजगी
Gariyaband News/Image Source: IBC24
- अवैध घोषित दुकानों पर चला बुलडोजर,
- इलाके में तगड़ा पुलिस पहरा,
- अपील रायपुर कोर्ट में लंबित,
गरियाबंद: Gariyaband News: कब्रिस्तान से सटी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित 22 दुकानों को जिला प्रशासन ने आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व अपर कलेक्टर पंकज डहारे ने किया। मौके पर एसडीओपी, राजस्व अमला और बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे।
तोड़फोड़ की यह कार्रवाई छह फोकलेन मशीनों की सहायता से की जा रही है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार का तनाव न फैले, इसके लिए पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार ये दुकानें तीन साल पहले नेशनल हाईवे किनारे बनाई गई थीं। मामले की सुनवाई के दौरान एसडीएम ने इन निर्माणों को अवैध घोषित किया था।
Gariyaband News: हालांकि इस फैसले के खिलाफ संबंधित पक्ष ने रायपुर राजस्व न्यायालय में अपील दायर की है जिस पर निर्णय अभी लंबित है। इस तोड़फोड़ की कार्रवाई को लेकर समाज विशेष में नाराज़गी व्याप्त है।
यह भी पढ़ें
- छिंदवाड़ा मामले में CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा एक्शन, तीन अधिकारी सस्पेंड, औषधि निरीक्षक भी शामिल
- मतदाता के लिए जरुरी खबर! एक ही ऐप में मिलेगी सारी चुनाव सेवाएं, ECINet ऐप करेगा वोटर का काम आसान
- ‘पैसे दो, रिटायरमेंट फंड मिलेगा’, जिला अस्पताल में रिश्वत लेते स्वास्थ्य कर्मी रंगे हाथों गिरफ्तार, नेत्र सहायक ने मांग ली इतने हजार की घूस

Facebook



