Rajim Jewellery Theft Case: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बड़ी चोरी.. ज्वेलरी शॉप से 1 करोड़ रुपये के गहने-नकदी ले उड़े शातिर..

Rajim Nawapara Jewellery Theft Case: शातिर चोर शॉप में बेसमेंट के रास्ते से भीतर दाखिल हुए थे। (Rajim Nawapara Jewellery Theft Case) इस घटना की सूचना तुरंत गोबरा नवापारा थाना को दी गई। थाना प्रभारी खुद ही मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की।

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 01:45 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 01:45 PM IST

Rajim Nawapara Jewellery Theft Case || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ की चोरी
  • 90 ग्राम सोना, 40 किलो चांदी गायब
  • बेसमेंट से घुसे शातिर चोर

गरियाबंद: प्रदेश की धार्मिक नगरी राजिम के नवापारा में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां कुछ अज्ञात चोरों ने एक आभूषण दुकान में धावा बोलकर बड़े पैमाने पर आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है। (Rajim Nawapara Jewellery Theft Case) चोरी की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है, जबकि दुकानदारों में दहशत है।

जानें कितने सामानों की हुई चोरी (Big Theft in Rajim)

जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी शॉप से करीब एक करोड़ रुपये कीमत के आभूषणों पर हाथ साफ किया है। चोरी किए गए आभूषणों में 90 ग्राम सोना, 40 किलो चांदी और 2 लाख रुपये नकद शामिल हैं।

बेसमेंट के रास्ते दुकान में घुसे चोर (Rajim Latest Crime News)

जानकारी के मुताबिक गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में मौजूद ज्वेलरी शॉप के मालिक आज सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर की हालत देखकर उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। चोरों ने पूरे सामान पर ही हाथ साफ कर दिया था। शातिर चोर शॉप में बेसमेंट के रास्ते से भीतर दाखिल हुए थे। (Rajim Nawapara Jewellery Theft Case) इस घटना की सूचना तुरंत गोबरा नवापारा थाना को दी गई। थाना प्रभारी खुद ही मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। दूसरी तरफ इस बड़ी वारदात के बाद शहर के व्यापारियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खासी नाराजगी देखी जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. चोरी की वारदात कहां हुई है?

राजिम के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में

Q2. कितनी संपत्ति की चोरी हुई है?

करीब एक करोड़ रुपये की

Q3. चोर दुकान में कैसे घुसे?

बेसमेंट के रास्ते से अंदर दाखिल हुए

Q4. पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है