MLA Ranjana Sahu Accident : अनियंत्रित होकर पलटी विधायक रंजना साहू की गाड़ी, जा रहे थे शादी समारोह में शामिल होने
MLA Ranjana Sahu Accident : अनियंत्रित होकर पलटी विधायक रंजना साहू की गाड़ी, जा रहे थे शादी समारोह में शामिल होने! MLA Ranjana Sahu Accident
गरियाबंद: जिले के मैनपुर इलाके से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि विधायक रंजना साहू की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में रंजना साहू घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान उनके पति डिपेंद्र साहू भी कार में मौजूद थे। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार विधायक रंजना साहू अपने पति के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए धमतरी से देवभोग जा रहीं थी। इसी दौरान कोदामाली गांव पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। हालांकि हादसे में रंजना साहू को मामूली चोट आई है और उनका उपचार मैनपुर अस्पताल में जारी है।
Read More: ‘…इनकी WhatsApp यूनिवर्सिटी हो जाएगी बंद’, तिहाड़ जेल से आई मनीष सिसोदिया की चिट्ठी

Facebook



