गर्मी शांत करने सड़क पर ही शुरू हो गए युवक-युवती, ताबड़तोड़ वायरल हुआ वीडियो तो पुलिस ने लिया एक्शन

गर्मी शांत करने सड़क पर ही शुरू हो गए युवक-युवती, ताबड़तोड़ वायरल हुआ वीडियो तो पुलिस ने लिया एक्शन! Girlfriend Boyfrined Sexy Video Viral

  •  
  • Publish Date - May 19, 2023 / 02:21 PM IST,
    Updated On - May 19, 2023 / 02:21 PM IST

मुंबई: Girlfriend Boyfrined Sexy Video Viral देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर लगातार जारी है। कुछ राज्यों में तो इतनी गर्मी पड़ रही है कि एसी कूलर भी काम करना बंद कर दिया है। ऐसा ही कुछ हाल मुंबई का है, जहां गर्मी से राहत के लिए युवक-युवती ने बीच सड़क पर ऐसा काम कर दिया कि अब थाने के चक्कर लगाने पड़ेंगे। जी हां मुंबई पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि युवक-युवती की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: ‘अब रिश्वत लेना माना जाएगा मनी लांड्रिंग की तरह अपराध’, सप्रीम कोर्ट ने ED को दी सुपर पावर

Girlfriend Boyfrined Sexy Video Viral दरअसल मामला ई से सटे उल्हासनगर इलाके का है, जहां गर्मी से हलाकान युवक-युवती सड़क पर ही स्कूटी पर बैठकर नहा रहे हैं। उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। चिलचिलाती गर्मी से वो इतना परेशान हुए कि स्कूटी पर ही भरी बाल्टी पानी लेकर बैठ गए और फिर बैठे-बैठे नहाने लगे।

Read More: Chaibasa IED Blast: आईईडी ब्लास्ट में 10 साल के मासूम की मौत, पुलिस को उड़ाने की फिराक में थे नक्सली

मिली जानकारी के अनुसार वीडियो में दिख रहे इस युवक का नाम आदर्श शुक्ला है और वह चुभती-जलती गर्मी का मौसम आया, इस विज्ञापन पर रील बना रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद ठाणे पुलिस ने आदर्श शुक्ला के खिलाफ हेलमेट न पहनने और जान जोखिम डालने के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है।

Read More: डॉ रमन के ट्वीट पर CM भूपेश का पलटवार, कहा ‘अभी भी हवा में हैं, गरीबों का अपमान कर रहे’,

क्लिप को WeDeserveBetterGovt नाम के एक पेज पर शेयर किया गया था। अब वायरल हो रहे वीडियो में महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में ट्रैफिक सिग्नल पर एक पुरुष और महिला को स्कूटर पर बैठे देखा जा सकता है। महिला हरी बाल्टी ली हुई है और लाल मग से खुद पर पानी डालना शुरू कर देती है। वह फिर उस आदमी पर पानी डालती है, जो वाहन चला रहा है।

Read More: IAS Transfer List 2023: आधा दर्जन IAS अफसरों का तबादला, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, देखिए पूरी सूची

इस हरकत की श‍िकायत लोगों ने ट्वीटर पर डीजीपी महाराष्‍ट्र और ठाणे पुलि‍स को टैग करते हुए कही। लोगों ने कहा क‍ि यह उल्हासनगर है, क्या मनोरंजन के नाम पर इस तरह की बकवास की अनुमति है? यह व्यस्त उल्हासनगर सेक्टर -17 मेन सिग्नल पर हुआ है। इस बकवास करने वाली पोस्‍ट को सोशल मीडिया से हटा कर संबंध‍ित लोगों पर कार्रवाई करने का आग्रह भी क‍िया गया। इस पर ठाणे स‍िटी पुल‍िस ने गंभीरता द‍िखाते हुए यह भी ल‍िखा क‍ि ट्रेफ‍िक कंट्रोल रूम, ठाणे पुल‍िस को इस संबंध‍ में उच‍ित कार्रवाई करने के ल‍िए न‍िर्देश‍ित क‍िया गया है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक