Gariyaband Dead Body Found: गरियाबंद में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला.. इस वाटरफॉल में फिर मिली युवती की लाश.. इस बात की जताई गई आशंका

पिछले महीने जुलाई में ही गरियाबंद के मशहूर गजपल्ला वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने आई रायपुर की युवती महविश खान की डूबने से मौत हो थी। महविश रायपुर के राजा तालाब इलाके की रहने वाली थी। काफी खोजबीन और मशक्कत के बाद युवती का शव बरामद किया जा सका था।

  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 08:27 AM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 08:27 AM IST

Gariyaband Dead Body Found || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • करीबहा वॉटरफॉल में युवती की लाश मिली।
  • स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई।
  • जुलाई में भी युवती की डूबने से मौत।

Gariyaband Dead Body Found: गरियाबंद: जिले के पिकनिक स्पॉट में या तो हादसों की वजह से जान जा रही है या फिर घने जंगल का फायदा उठाकर इन इलाकों में हत्या सरीखे वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला गरियाबंद के ही करीबहरा वॉटरफॉल का है।

READ MORE: Tehsildar Strike in Chhattisgarh: तहसीलदार-नायब तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा, राजस्व के सारे कामकाज ठप

गरियाबंद के करीबहरा में मिली लाश

बताया जा रहा है कि, यहाँ कुछ लोगों ने एक युवती की लाश देखी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव को जब्त कर जाँच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों ने इस मामले में हत्या का रलाश फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। हालांकि यह मृत युवती कौन है, वह किन लोगों के साथ यहाँ पहुंची और उसकी मौत कैसे हुई? इन तमाम सवालों का जवाब पुलिस जांच के बाद ही मिल सकेगा।

READ ALSO: LPG Price Today: आज से देशभर में गैस सिलेंडर सस्ता.. रक्षाबंधन से पहले तेल कंपनियों ने दी महंगाई से बड़ी राहत, जाने क्या होंगे नए दाम

डूबकर हुई थी मौत

Gariyaband Dead Body Found: गौरतलब है कि पिछले महीने जुलाई में ही गरियाबंद के मशहूर गजपल्ला वॉटरफॉल में पिकनिक मनाने आई रायपुर की युवती महविश खान की डूबने से मौत हो थी। रायपुर से आईं 5 युवतियां और 2 युवक गजपल्ला वॉटरफॉल घूमने पहुंचे थे इसी दौरान 23 वर्षीय महविश खान पानी की तेज धारा में बह गई और लापता हो गई थी। महविश रायपुर के राजा तालाब इलाके की रहने वाली थी। काफी खोजबीन और मशक्कत के बाद युवती का शव बरामद किया जा सका था।

1. सवाल: गरियाबंद में युवती की लाश कहाँ मिली है?

जवाब: युवती की लाश गरियाबंद के करीबहरा वॉटरफॉल के पास मिली है।

2. सवाल: क्या पुलिस को हत्या की आशंका है?

जवाब: हाँ, स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है, जांच जारी है।

3. सवाल: क्या इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है?

जवाब: हाँ, जुलाई में गजपल्ला वॉटरफॉल में एक युवती की डूबने से मौत हुई थी।