Molestation of School Girls
Molestation of School Girls: गरियाबंद। गरियाबंद जिले में प्राचार्य द्वारा अपनी स्कूलों की छात्राओं से छेड़छाड़ की एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी घटना हैं। देवभोग के बाड़ीगांव की दर्जनों छात्राएं अपने पालकों के साथ आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी नवीन भगत से प्राचार्य द्वारा छेड़छाड़ करने और गलत जगह छूने का आरोप लगाया है।
दुर्भाग्य जनक बात यह थी कि 10 दिन पहले पालकों ने इसकी लिखित शिकायत देवभोग विकासखंड शिक्षा अधिकारी को की थी, बावजूद इसके आरोपी प्रचार्य पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। आज जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने पर प्रशासन ने आनन-फानन में देवभोग में चल रहे जांच रिपोर्ट की कापी मंगवाई और जल्द कार्यवाही कब भरोसा दिलाया है।
इसके पहले जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया था कि मैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरदाकला गांव के शासकीय हाई स्कूल की लगभग 25 छात्राएं मंगलवार को अपने माता-पिता के साथ यहां कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं और प्रिंसिपल के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत सौंपी। शिकायत में छात्राओं ने दावा किया कि प्रिंसिपल ने आठ सितंबर को स्कूल में उनके साथ छेड़छाड़ की थी और दुर्व्यवहार किया और कथित तौर पर वह पहले भी उनके साथ ऐसा ही कृत्य कर चुका है।