Gajpalla waterfall Incident News: गजपल्ला झरने में डूबी युवती की तलाश जारी.. रेस्क्यू टीम पर मधुमक्खी के झुण्ड ने किया हमला, मची भगदड़..

गजपल्ला वाटरफॉल में युवती पिछले 20 घंटे से लापता है। तमाम कोशिशों के बाद भी उसका शव बरामद नहीं किया जा सका है।

Gajpalla waterfall Incident News: गजपल्ला झरने में डूबी युवती की तलाश जारी.. रेस्क्यू टीम पर मधुमक्खी के झुण्ड ने किया हमला, मची भगदड़..

Girl missing after drowning in Gajpalla waterfall | Image- IBC24 News File

Modified Date: July 16, 2025 / 11:28 am IST
Published Date: July 16, 2025 11:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • गजपल्ला झरने में युवती 20 घंटे से लापता
  • रेस्क्यू टीम पर मधुमक्खियों का झुंड ने किया हमला
  • एनडीआरएफ और पुलिस की तलाश जारी

Girl missing after drowning in Gajpalla waterfall: गरियाबंद: जिले के चर्चित गजपल्ला जलप्रपात में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। रायपुर की रहने वाली 22 वर्षीय युवती महविश खान वॉटरफॉल में नहाते समय गहरे पानी में डूब गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची लेकिन इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बावजूद युवती का कोई सुराग नहीं लग सका। प्रत्यक्षदर्शियों और युवती के साथ आए उसके दोस्तों के अनुसार महविश रविवार को अपने 6 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गजपल्ला वॉटरफॉल आई थी। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चली गई और फिर दिखाई नहीं दी। मौके पर मौजूद दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल है।

READ MORE: Chhattisgarh DA Hike News: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को भी मिलेगा केंद्र के समान महंगाई और राहत भत्ता!.. एरियर्स के भुगतान की भी मांग

इस बीच खबर आई है कि गरियाबंद गजपल्ला जलप्रपात में हादसे के बाद रेस्क्यू में जुटी टीम पर मधुमक्खी के झुण्ड ने हमला कर दिया है। इस घटना के बाद घायलों को तत्काल मौके से निकालकर अस्पताल रवाना किया गया है।

 ⁠

READ MORE: Rape With Student In Bengaluru: छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले दो व्याख्यता और सहयोगी को पुलिस ने किय गिरफ्तार, वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल

Girl missing after drowning in Gajpalla waterfall: गौरतलब है कि गजपल्ला वाटरफॉल में युवती पिछले 20 घंटे से लापता है। तमाम कोशिशों के बाद भी उसका शव बरामद नहीं किया जा सका है। राज्य की आपदा प्रबंधन टीम के साथ पुलिस और ग्रामीण भी युवती के तलाश में जुटे हुए है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown