Rajim News: बाहर से आकर गांव में ऐसे काम कर रही थी महिलाएं, ग्रामीणों ने सिखाया ऐसा सबक, फिर…
Villagers made hostage women who cheated in the name of scheme बाहर से आकर गांव में ऐसे काम कर रही थी महिलाएं, ग्रामीणों ने सिखाया ऐसा सबक
Villagers made hostage women who cheated in the name of getting benefits of various schemes
Villagers made hostage women who cheated in the name of scheme
राजिम। गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत कौन्दकेरा के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों का गुस्सा उस वक्त फुट पड़ा जब गांव में तीन महिलाएं बाहर से आकर शिविर लगाकर लोगों को राशनकार्ड बनाने, श्रम कार्ड बनाने, पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, श्रम विभाग अंतर्गत सिलाई मशीन व सायकल दिलाने के नाम पर ठगी कर 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक वसूल रही थी, जबकि उनके पास किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज नही थे।
Read More: जीजा के घर मेहमानी करने आयी थी नाबालिग, बाहर निकलते ही गायब, ऐसे खुला राज
बता दें कि शासन के द्वारा किसी भी प्रकार का ऐसी कोई योजना के नाम पर कही पर भी शिविर नहीं लगाया जा रहा है। ये तीनों महिलाएं अपने आप को केंद्र सरकार के अंतर्गत ग्रामीण विकास संस्था की कर्मचारी बता रही थी। साथ ही वे ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार का मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ के नाम पर फर्जी पत्र भी दिखा रही थीं। पंचायत के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को उन पर शक होने पर जब पूछताछ किया गया तब वे गोलमोल जवाब देने लगी, जिस पर ग्रामीणों ने तीनों महिलाओं को पंचायत भवन में बंधक बनाकर बिठा दिया।
Read More: बालोद की जीवनदायिनी ‘तांदुला नदी’ का अस्तित्व खतरे में
जानकारी मिलने पर श्रम विभाग के कर्मचारी व तहसीलदार पहुँच कर मामले की जांच कर राजिम थाना को सूचना दी, जिसपर महिला पुलिस गांव पहुंचकर तीनों महिलाओं को सुरक्षा व जांच के दृष्टिकोण से राजिम थाना लेकर गयी है। आगे मामले की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। IBC24 से नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



