Weight festival will be celebrated from August 1 to 13
गरियाबंद। जिले में आज से वजन त्यौहार का शुभारंभ कलेक्टर ने किया। जिले की 1471 आंगनबाड़ी केंद्रों में अगले 13 दिनों में 64000 से अधिक बच्चों को तौल कर कुपोषण का पता लगाया जाएगा। कुपोषण को दूर करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सबसे महत्वपूर्ण गतिविधि होती है। वजन त्यौहार इसलिए मनाया जा रहा है ताकि कुपोषित बच्चों का पता लगाया जा सके। प्रदेश में आज से वजन त्यौहार प्रारंभ किया गया जो अगले 13 अगस्त तक चलेगा।
गरियाबंद जिले में कलेक्टर आकाश चिकारा ने वजन त्यौहार का शुभारंभ सिविल लाइन आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को तौल कर किया इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कई नई पहल करने के निर्देश महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी अशोक पांडे को दिए सिविल लाइन आंगनबाड़ी को आदर्श आंगनवाड़ी के रूप में विकसित करने का भी निर्णय हुआ बच्चों को तराजू पर बैठाकर कॉल किया गया तो वही उनकी हाइट आदि का माप भी लिया गया।
बता दें कि पिछले वजन त्यौहार उसके बाद जो आंकड़े मिले उसमें गरियाबंद जिले में कुपोषण की दर 3% कम हुई थी प्रशासन को इस बार कुपोषण और अधिक कम होने की उम्मीद है। वजन त्यौहार के माध्यम से कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें अच्छा भोजन पूरक पोषक आहार के रूप में उपलब्ध कराकर उन्हें ठीक करने का प्रयास किया जाता है। IBC24 से फ़ारूक़ मेमन की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें