GPM Latest News: कलेक्टर ने ली पटवारियों की क्लास, लापरवाही पर लगाई फटकार, एक साथ इतने लोगों के इंक्रीमेंट पर लगाई रोक

कलेक्टर ने ली पटवारियों की क्लास, लापरवाही पर लगाई फटकार, Gaurela Pendra Marwahi Collector took class of Patwaris, reprimanded them for negligence

GPM Latest News: कलेक्टर ने ली पटवारियों की क्लास, लापरवाही पर लगाई फटकार, एक साथ इतने लोगों के इंक्रीमेंट पर लगाई रोक

GPM Latest News:

Modified Date: April 21, 2025 / 12:10 am IST
Published Date: April 20, 2025 3:46 pm IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: GPM Latest News: तमाम हिदायतों के बाद भी पटवारी अपने काम में लापरवाही बरतने से बाज नहीं आते हैं। ऐसे लापरवाह पटवारियों पर एक्शन भी लिया जाता है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में पटवारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने तहसीलवार राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने नक्शा बटांकन, सीमाकंन, अभिलेख शुद्धता, आधार प्रविष्टि, किसान किताब और किसान पंजीयन की जांच की। स्वामित्व योजना की भी समीक्षा की। राजस्व विभाग के कार्यों में कोताही न बरतने के निर्देश दिए गए।

Read More : MI vs CSK IPL 2025: आज भिड़ेगी IPL इतिहास की दो सबसे सफल टीमें, मुंबई को हराकर लय में लौटना चाहेगी चेन्नई 

GPM Latest News: राजस्व विभाग के कार्यों में अपर्याप्त प्रगति के कारण 4 पटवारियों की एक-एक वेतन वृद्धि पर असंचयी प्रभाव से रोक लगाई गई। एक परिवीक्षाधीन पटवारी को चेतावनी पत्र जारी किया गया। पेंड्रा तहसील के ग्राम पंचायत बचरवार के कोटवार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। नक्शा बटांकन कार्यों में 15 दिनों के भीतर 80 प्रतिशत और एक माह में 95 प्रतिशत प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।

 ⁠

Read More : CG IPS Transfer List Today: कलेक्टर के बाद अब छत्तीसगढ़ में एसपी और आईजी का तबादला सूची जारी, बदल दिए इन जिलों के SP, यहां देखें पूरी सूची

राजस्व पखवाड़ा और सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों को 5 मई तक निपटाना होगा। 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायत भवनों में दो दिनों के भीतर पटवारियों के नाम, मोबाइल नंबर और बैठने के दिन का विवरण बोर्ड पर लगाना होगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।