BJP Kisan Morcha adopted a unique way of campaigning
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में बीजेपी किसान मोर्चा ने प्रचार का अनोखा तरीका अपनाया है। जिसमें मोटरसाइज्ड बैल गाड़ी के माध्यम से किसान रथ यात्रा निकाला जा रहा है, जो लोगों को आकर्षित कर रहा तो वहीं बीजेपी पदाधिकारियो के द्वारा रथ यात्रा के माध्यम से ग्रामीणों के बीच पहुंच प्रदेश सरकार के चुनाव के दौरान किये गए वादों को जनताओं को बताया जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण न होने का जिम्मा प्रदेश सरकार को ठहराते हुए अपने अधिकारो के लिए 27 फरवरी को विशाल किसान सभा जंगी प्रदर्शन में शामिल होने के लिये आह्वान किया जा रहा है। गौरतलब है कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने जा रही है जिसमे किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार, प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव सहित तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें