पेंड्रा। जिले के दौरे पर पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ढाई-ढाई साल के मुद्दे की सियासत के बीच कहा कि छत्तीसगढ़ न डोलेगा न ही अड़ेगा, छत्तीसगढ़ जैसा था वैसा ही है।
यह भी पढ़ें: इन दिनों नेट्स पर कम गेंदबाजी करता हूं और उसे मैचों के लिये बचाकर रखता हूं : एंडरसन
कल CM का कार्यकर्ताओं ने नई ऊर्जा से स्वागत किया, पीसीसी हमेशा पालक की भूमिका में होता है। हम पालक की ही भूमिका निभा रहे हैं। रमन सिंह दर्शक दीर्घा में ही खड़े रहेंगे।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से भारत आ रहे सिख, हिंदू परिवारों को बसाने के लिए अमित शाह को पत्र
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पेंड्रा के बाद मरवाही पहुंचे, मरकाम ने यहां मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव से उनके निवास पहुंचकर भेंट की है ।