Pendra news: सबमर्सिबल पंप चोर गिरोह का भंडाफोड़, रात के अंधेरे में ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
सबमर्सिबल पंप चोर गिरोह का भंडाफोड़, रात के अंधेरे में ऐसे देते थे वारदात को अंजाम Submersible pump thief gang busted
Gangs arrested for stealing submersible pumps installed in farms and fences
पेंड्रा। किसानों के खेतों और बाड़ियों में लगे सबमर्सिबल पंपों की चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पायी है। यहां पेंड्रा के कोटमीकला पुलिस चौकी के अंतर्गत दो दिनों में पांच किसानों के खेतों और सब्जी बाड़ी में लगे सबमर्सिबल पंप चोरी करने की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की थी।
Read more: ‘हमें गुंडे लाकर धमकाते और मारने की धमकी देते हैं..’, BJP महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष के बेटे पर लगे गंभीर आरोप
पुलिस ने पतासाजी करते हुए नगवाही गांव के रहने वाले मैनाक उदय नाम के युवक से पूछताछ किया तो उसने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया कि उसने अपने तीन अन्य साथी पुश्पराज उदय, पवन चौधरी और बलराम पेंद्रो के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 लाख 92 हजार के 9 पंपों को भी जब्त किया है और चारों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। IBC24 से शरद अग्रवाल की रिपोर्ट

Facebook



