BJP Mahila Morcha State President's son accused of illegally occupying 5 acres of his maternal uncle's land
BJP Mahila Morcha state president’s son faces serious allegations: नर्मदापुरम। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष माया नारोलिया के बेटे और मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया पर अपने मामा की 5 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है। ग्राम चीलचोन निवासी वीरेंद्र कुमार अपनी पुत्री विजयलक्ष्मी और रिंकी ने साथ तहसील कार्यालय पहुंचीं और लिखित आवेदन दिया। उन्होंने आरोप लगाया है की विकास नारोलिया पिछले 8 वर्षों से उनके पिताजी की जमीन पर कब्जा किए हैं।
आरोप है कि न जमीन खोट पर बेचने देते हैं और न खेती करने देते हैं। हमें गुंडे लाकर धमकाते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। जब इस मामला में विकास नरोलीया से बात की तो उन्होंने बताया की वीरेंद्र ठाकुर की बहनों (मेरी मौसियां) ने अपने हक के लिए कोर्ट की शरण ली है। जमीन का प्रकरण विचाराधीन है।
विकास नारोलिया ने बताया कि माखननगर थाने में वीरेंद्र ठाकुर, उनकी पुत्री, दामाद और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अपनी खेती करने से रोकने एवं जान को खतरे की शिकायत की है। इससे बचने को वीरेंद्र ठाकुर और उनकी बेटियों ने मेरे खिलाफ झूठा शिकायती पत्र दिया। इस मामले से मेरा कोई लेनादेना नहीं है। मामा और उनकी बेटियों के सारे आरोप निराधार हैं। IBC24 से अतुल तिवारी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें