Shadi se Pahle Khuli Dulhe ki Pol: दुल्हन के दरवाजे पर ही खुल गई दूल्हे की पोल, प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड ने काटा जमकर बवाल, उठक-बैठक करके लड़के ने मांगी माफी
Groom Pole Open Before tie Knot ! दुल्हन के दरवाजे पर ही खुल गई दूल्हे की पोल, प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड ने काटा जमकर बवाल
पीजीएम: Groom Pole Open Before tie Knot होली के बाद से पूरे देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। शादियों का सीजन शुरू होने के साथ ही सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जो बेहद ही मजेदार हैं। लेकिन मीडिया में शादी से जुड़ी खबरें भी सामनें आ रही है, जिसमें शादी टूटने और शादी के दौरान बवाल होने की खबरें अधिक हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां दूल्हन के दरवाजे पर बारात आते ही बवाल मच गया। मामला इतना बढ़ा कि बारात बैंरग लौट गई, थाने के चक्कर लगाने पड़ेंगे सो अलग। तो चलिए समझते हैं क्या है पूरा मामला?
दुल्हन के दरवाजे पर कटा बवाल
Groom Pole Open Before tie Knot मिली जानकारी के अनुसार मामला गौरेला थाना के तरईगांव गांव का है, जहां रहने वाली युवती से अमारू गांव निवासी अजय यादव की शादी तय हुई थी। बारात के स्वागत के लिए दुल्हन पक्ष के लोगेों ने पूरी तैयारी कर ली थी और तय समय पर बारात दरवाजे पर पहुंची। लड़की वाले बारात के स्वागत के लिए दरवाजे पर पहुंचते इससे पहले ही बवाल हो गया। बवाल एक युवती कर रही थी, जिसे देखकर दूल्हा तो चूप था, लेकिन दुल्हन के परिवार वाले हैरान थे। हर कोई ये जानने की कोशिश कर रहा था कि आखिर ये युवती बवाल क्यों काट रही है? लेकिन मामला थोड़ी ही देर में पूरा साफ हा गया।
प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड ने खोली दूल्हे की पोल
दरअसल दूल्हा अजय यादव का किसी युवती के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच इतना गाढ़ा प्रेम था कि प्रेमिका प्रेग्नेंट हो गई। वहीं दूसरी ओर प्रेग्नेंट प्रेमिका को बिना बताए ही अजय ने दूसरी युवती से शादी कर ली। प्रेग्नेंट प्रेमिका को प्रेमी अजय की शादी की जानकारी तब हुई जब वो बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच रहा था। आनन-फानन में प्रेमिका भी शादी वाले घर में पहुंच गई। यहां पहुंचकर प्रेमिका ने बवाल काट दिया और खुद के प्रेम प्रसंग और प्रेग्नेंट होने की बात का खुलासा करते हुए पुलिस को भी बुला लिया।
सात फेरे लेने से पहले वापस हुआ दूल्हा
वहीं, मामले का खुलासा होने के बाद दूल्हा भी सामने आया है और पूरे बारातियों के सामने अपनी गलती कबूल की। इतना ही नहीं दूल्हा अजय ने सभी के सामने उठक बैठककर माफी मांगी। फिर शादी कैंसिल कर गर्लफ्रेंड उसे लेकर अपने साथ चली गई। आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला कोरबा से भी सामने आया है, जहां बवाल कटने के बाद दूल्हे को जूतों की माला पहनाई गई थी।

Facebook



