Pendra News: भक्ति ऐसी की बम भोले के जयकारों के साथ शुरू किया केदारनाथ का लंबा सफर, पैदल यात्रा कर जा रहे हैं उत्तराखंड

Pendra News: Pendra News: भक्ति ऐसी की बम भोले के जयकारों के साथ शुरू किया केदारनाथ का लंबा सफर, पैदल यात्रा कर जा रहे हैं उत्तराखंडKedarnath

  •  
  • Publish Date - July 12, 2023 / 11:13 AM IST,
    Updated On - July 12, 2023 / 12:16 PM IST

Kedarnath wants to travel on foot from Pendra

पेंड्रा: Kedarnath wants to travel on foot from Pendra मन में आस्था और दिल में जज्बा हो तो भगवान की भक्ति के लिए कोई राह कठिन नहीं होती। भगवान भोलेनाथ की भक्ति में सराबोर चार शिवभक्त दोस्त हजारों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और बिलासपुर से भोले के यह भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए पैदल ही निकल गए हैं, लेकिन बाबा केदारनाथ के दर्शनों की ऐसी अभिलाषा की थकान किसी के चेहरे पर नजर नहीं आती। बम भोले के जयकारे के साथ उनका यह सफर निकल रहा है।

Khandwa News: बारिश से नदियों में उफान लापरवाही से जोखिम में जान, खतरें के बावजूद नदी नाले पार कर रहे लोगों से अपर कलेक्टर ने किया अपील

Kedarnath wants to travel on foot from Pendra अपनी यात्रा का अनुभव बताते हुए शिवभक्तों ने बताया कि हम चारों दोस्त हैं जो रायगढ़ और बिलासपुर में रहते हैं। सावन के इस पवित्र माह में चारों ने केदारनाथ बाबा का दर्शन हजारो किलोमीटर पैदल चलकर ही करने का मन बनाया है। अब तक कि यात्रा का अनुभव साझा करते हुए बताया कि भोलेनाथ की कृपा से अब तक की यह यात्रा बिना किसी परेशानी के चल रही है। हर दिन 35 से 40 किलोमीटर की यात्रा करते हैं। रास्ते में जो भी गांव और शहर पड़ते वहां शिवभक्त आगे आकर कुछ न कुछ मदद करते रहते हैं, जिससे इस यात्रा की खुशी कई गुणा बढ़ जाती है। केदारनाथ की यह यात्रा करीब 1400 किलोमीटर की है जो करीब 35 दिन तक चलेगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक