सावधान.. इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा हाथियों का मूवमेंट, ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने की दी हिदायत

Movement of elephants intensified in Marwahi forest division सावधान.. इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा हाथियों का मूवमेंट

  •  
  • Publish Date - August 16, 2023 / 03:31 PM IST,
    Updated On - August 16, 2023 / 03:33 PM IST

Movement of elephants intensified in Marwahi forest division

This browser does not support the video element.

शरद अग्रवाल,  गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही वन मंडल में हाथियों का मूवमेंट तेज होते ही जा रहा है। एक महीने से ज्यादा मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले से 5 हाथियों की जिले की सीमा में वापसी हुई है और 5 हाथी का दल मरवाही वन मंडल के दानीकुंडी गांव के जंगल में पहुंचा है। हाथियों के इस दल ने किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह हाथियों का ये दल किसानों के खेत में विचरण कर रहा है।

Read More:  दबंगों के हौसले बुलंद.. परिजनों के ऊपर नशीला पाउडर छिड़ककर किया मदहोश, फिर घर से युवती को ले जाकर की छेड़छाड़, सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो 

कुम्हारी गांव के किसान भीमसेन पाव के घर एक साल में चौथी बार हाथी ने तोड़ फोड़ की है और अब ये परिवार हाथियों के आतंक से त्रस्त हो चुका है। वहीं, ग्राम कोटवार मुनादी करके लोगो को जंगल की ओर न जाने के लिए सतर्क कर रहे हैं जबकि वन विभाग के कर्मचारी अपने स्तर पर लोगो को हाथियों से सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें