Pendra Latest News: नगरपालिका के एल्डरमैन व वरिष्ठ पत्रकार राकेश शर्मा का निधन, सड़क हादसे में हुए थे गंभीर तौर पर घायल
breaking shivpuri
जीपीएम: गौरेला, पेंड्रा, मरवाही जिले से बड़ी खबर निकलकर आमने आ रही है। (Pendra Latest News) जानकारी के मुताबिक़ सड़क दुर्घटना में गंभीर तौर पर घायल हुए पेंड्रा नगरपालिका के एल्डरमेन राकेश शर्मा की मौत हो गई है। राकेश शर्मा के साथ यह सड़क हादसा रक्षाबंधन के दिन घटित हुआ था। गंभीर तौर पर जख्मी हुए राकेश शर्मा का इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में जारी था जहां उनकी साँसे थम गई। राकेश शर्मा के आकस्मिक निधन से नगर में मातम पसर गया है। राकेश शर्मा एल्डरमैन के साथ ही क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार भी थे लिहाजा पत्रकार जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

Facebook



