Reported By: Sharad Agrawal
,Pendra News
पेंड्रा। Pendra News: गौरेला में शिक्षकों ने बीईओ पर आर्थिक एवं मानसिक शोषण का आरोप लगाया है और जिला शिक्षा अधिकारी जीपीएम को शिकायत की है। वहीं इन आरोपों को लेकर गौरेला बीईओ का कहना है कि कलेक्टर के निर्देश पर निर्धारित समय में शिक्षकों को स्कूलों में उपस्थित होने का आदेश जारी करने के बाद शिक्षकों के द्वारा छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
Pendra News: दरअसल, गौरेला बीईओ संजीव शुक्ला के द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था और परीक्षा परिणाम बेहतर सुधारने की दिशा में सभी शिक्षकों को निर्धारित समय 10 बजे स्कूल आने का आदेश जारी किया गया जिसके बाद विकासखंड के शिक्षकों ने बीईओ के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है और मामले में गौरेला बीईओ पर आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत की है। वहीं मामले में बीईओ ने शिक्षकों के इन आरोपों को झूठा आरोप बताया है।