Pendra Waterfall Accident: माई का मड़वा में दर्दनाक हादसा, जलप्रपात में फिसलने से रायपुर का CA स्टूडेंट की मौत, परिवार के साथ गया था घूमने
माई का मड़वा में दर्दनाक हादसा, जलप्रपात में फिसलने से रायपुर का CA स्टूडेंट की मौत...Pendra Waterfall Accident: Tragic accident in Mai ka
Pendra Waterfall Accident | Image Source | IBC24
- प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माई का मड़वा में एक दुखद घटना
- रायपुर में CA की पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय प्रांजल नामदेव की की मौत
- प्रांजल नामदेव की जलप्रपात में डूबने से मौत
पेंड्रा: Pendra Waterfall Accident: गौरेला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल माई का मड़वा में एक दुखद घटना सामने आई है। रायपुर में CA की पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय प्रांजल नामदेव की जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई।
Pendra Waterfall Accident: घटना 8 जून की शाम की है। प्रांजल अपने परिवार के साथ माई का मड़वा घूमने गए थे। यह स्थल जंगल के अंदर एक दुर्गम इलाके में स्थित है। यहां बड़ी-बड़ी चट्टानों के बीच एक छोटा जलप्रपात है। घूमने के दौरान प्रांजल का पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में जा गिरे। तैरना नहीं आने के कारण वह डूब गए।
Pendra Waterfall Accident: परिवार के सदस्यों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला। तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरेला पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुखद घटना से परिवार के सदस्य सदमे में हैं।

Facebook



