IED Blast In Sukma: सुकमा में शहीद ASP आकाश राव गिरिपूंजे का पार्थिव शरीर पहुंचा रायपुर, अंतिम संस्कार कल महादेव घाट में

सुकमा में शहीद ASP आकाश राव गिरिपूंजे का पार्थिव शरीर पहुंचा रायपुर...IED Blast In Sukma: Mortal remains of martyr ASP Akash Rao Giripunje

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 02:23 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 02:25 PM IST

IED Blast In Sukma | Image Sourc e | IBC24

HIGHLIGHTS
  • सुकमा में ASP आकाश राव गिरिपूंजे शहीद,
  • कुछ देर बाद पार्थिव शरीर पहुंचेगा रायपुर एयरपोर्ट,
  • कलेक्टर, एसपी, ननि कमिश्नर पहुंचे एयरपोर्ट,

रायपुर: IED Blast In Sukma: सुकमा में हुए IED विस्फोट में बहादुर अफसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपूंजे वीरगति को प्राप्त हो गए। शहीद अफसर का पार्थिव शरीर रायपुर एयरपोर्ट पहुंच। एयरपोर्ट पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। सभी ने नम आंखों से वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More: Sukma IED Blast News: IED ब्लास्ट में कैसे शहीद हुए ASP आकाश गिरिपुंजे? सुकमा SP किरण चव्हाण ने बताया नक्सलियों की कायराना चाल

IED Blast In Sukma: ASP आकाश राव गिरिपूंजे के परिवारजन भी एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। जैसे ही पार्थिव शरीर एयरपोर्ट पर पहुंचा उसे पूरे राजकीय सम्मान के साथ मेकाहारा अस्पताल ले जाया जा रह है जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। राजकीय सम्मान के साथ शहीद अफसर का अंतिम संस्कार कल 10 जून को सुबह 9 बजे महादेव घाट में किया जाएगा। इस दौरान पुलिस विभाग, प्रशासन और आम नागरिक उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचेंगे।

शहीद ASP आकाश गिरिपूंजे का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा?

ASP आकाश गिरिपूंजे का अंतिम संस्कार 10 जून को सुबह 9 बजे रायपुर के महादेव घाट में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

क्या ASP आकाश गिरिपूंजे को राजकीय सम्मान दिया जाएगा?

जी हां, शहीद ASP आकाश गिरिपूंजे को उनकी बहादुरी और देश सेवा के लिए राजकीय सम्मान दिया जाएगा।

पार्थिव शरीर रायपुर कब पहुंचा?

शहीद ASP आकाश गिरिपूंजे का पार्थिव शरीर 9 जून को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचा, जहां अधिकारियों और परिजनों की उपस्थिति में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

क्या शहीद अफसर के परिवार को कोई सरकारी सहायता दी जाएगी?

अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राजकीय शहीद घोषित होने के बाद सरकारी सहायता देने की प्रक्रिया नियमानुसार की जाती है।

ASP आकाश गिरिपूंजे की शहादत किस घटना में हुई?

उनकी शहादत सुकमा जिले के कोन्टा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए IED विस्फोट में हुई, जब वे मौके पर जांच के लिए पहुंचे थे।