Tehsildar Appointment: तीन नायब तहसीलदारों को दिया गया तहसीलदार का प्रभार, जानें किसकी कहां हुई नियुक्ति

Tehsildar Appointment: जिले में तहसीलदारों की कमी के कारण प्रशासन के समक्ष काफी चुनौतियां हैं और नायब तहसीलदारों को ही तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है।

  •  
  • Publish Date - September 30, 2023 / 12:12 PM IST,
    Updated On - September 30, 2023 / 12:13 PM IST

Tehsildar appointment: पेण्ड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कुल 4 तहसील हैं, जिनमे से तीन नायब तहसीलदारों को तहसीलदार का प्रभार देने का आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर प्रियंका महोबिया द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत नायब तहसीलदार सोनू अग्रवाल पेंड्रारोड तहसील के प्रभारी तहसीलदार होंगे।

read more: #IBC24MindSummit : ‘अगर आप में दम था तो विधानसभा में हमको घेरना था, आप तो वॉकआउट कर गए’ रमन सिंह को लेकर ऐसा क्यों बोले मंत्री अमरजीत भगत 

वहीं नायब तहसीलदार सुनील कुमार ध्रुव को पेंड्रा का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया। ऐसे ही नायब तहसीलदार गिरीश निंबालकर को सकोला तहसील का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया। अब जिले में सिर्फ मरवाही तहसील में ही पूर्णकालिक तहसीलदार पदस्थ हैं जबकि तीनों तहसीलों में प्रभारी तहसीलदार के रूप में नायब तहसीलदार काम करेंगे ।

read more: Bemetara News: जिले में बढ़ा डायरिया का प्रकोप, एक स्कूली छात्र की मौत, SDM ने दिए निरीक्षण के निर्देश

जिले में तहसीलदारों की कमी के कारण प्रशासन के समक्ष काफी चुनौतियां हैं और नायब तहसीलदारों को ही तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है।