Pendra News: एक ही दिन में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Pendra News: एक ही दिन में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

  •  
  • Publish Date - November 18, 2023 / 02:24 PM IST,
    Updated On - November 18, 2023 / 02:25 PM IST

Two People Died In Accidents

शरद अग्रवाल, पेंड्रा:

Two People Died In Accidents: जिले में अलग-अलग दो मामलों में 2 युवकों की मौत का मामला सामने आया है। पहले मामले में उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर 1 युवक की मौत हुई तो वहीं दूसरे मामले में अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला है। दोनों ही मामलों में जीआरपी और गौरेला पुलिस जांच में जुट गई है। दरअसल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हादसे के दो अलग-अलग मामले सामने आए जिसमें एक युवक की उत्कल एक्सप्रेस से गिरकर मौत हो गई। मृतक के जेब से बाराद्वार से पेंड्रारोड तक सफर के लिए टिकट मिला है और मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय राजेश केवट निवासी सक्ति के रूप में हुई।

Read More: Gwalior Vidhansabha Chunav 2023: कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप, शिकायत कर की FIR दर्ज करने की बात

दोनों शव को जिला अस्पताल भेजा गया

वहीं दूसरे मामले में पेंड्रारोड से खोडरी रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का रेलवे ट्रैक के किनारे शव मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची गौरेला पुलिस की टीम ने बॉडी को रिकवर किया और दोनों ही शव को जिला अस्पताल रखवा दिया है। वहीं इस दौरान मानवीय संवेदना तार-तार होते और अस्पताल की अव्यवस्था भी देखने मिला।

Read More: Bhupesh Baghel father admit To Hospital: सीएम भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल अस्पताल में भर्ती, पिता से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री हुए भावुक 

Two People Died In Accidents: बता दें कि अस्पताल में एक फ्रीजर होने के कारण दोनों ही बॉडी को एक ही फ्रिजर में रख दिया गया , इस वक्त एक मृतक युवक का पैर दूसरे मृतक युवक के चेहरे पर पड़ा रहा। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान होने पर 1 बॉडी को पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया है तो दूसरे युवक का शव फ्रीजर में रखवा दिया है। इसके बाद पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें