Pendra News: छत्तीसगढ़ शासन की रीपा योजना के माध्यम से स्वालंबी हो रही महिलाएं, स्व सहायता समूह की मदद से लाखों रुपए कमा रही समूह की महिलाएं

Pendra News: छत्तीसगढ़ शासन की रीपा योजना के माध्यम से स्वालंबी हो रही महिलाएं, स्व सहायता समूह की मदद से लाखों रुपए कमा रही समूह की महिलाएंWomen earning lakhs of rupees with the help of self help group in Pendra

  •  
  • Publish Date - July 19, 2023 / 12:50 PM IST,
    Updated On - July 19, 2023 / 01:01 PM IST

This browser does not support the video element.

पेंड्रा : Women earning lakhs of rupees with the help of self help group in Pendra छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी रीपा योजना का आदिवासी बाहुल्य जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को लाखों रुपए लाभ अर्जित करने का मौका मिल रहा है। राज्य शासन की रीपा योजना के तहत जिला प्रशासन ने गौरेला जनपद क्षेत्र के पतरकोनी गांव में औद्योगिक इकाई की स्थापना की, जिसमें मिक्चर और मसाला प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना की गई और गांव की ही संतोषी महिला स्व सहायता समूह को इसके संचालन का जिम्मा दिया गया।

Gwalior News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज, 21 को ग्वालियर आएंगी प्रियंका गांधी, आमसभा को करेंगी संबोधित

संतोषी स्व सहायता समूह की महिलाएं पहले दिन से ही उत्साहित होकर इस पहल का फायदा उठाने में जुटी और दिन रात मेहनत करके यहां अब तक करीब 18 क्विंटल मिक्चर और बूंदी बनाकर इसे गांव सहित आसपास के गांव के हाट बाजार में विक्रय करके महज 5 महीने में ₹1 लाख का लाभ अर्जित कर चुकी है। सुबह अपने घरों का काम निपटा कर समूह की यह महिलाएं रीपा मैं आकर कुछ घंटों की मेहनत से ही लाभ अर्जित कर रही है और स्वाभिमान के साथ जीवन जी रही है।

Raipur News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज अति भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Women earning lakhs of rupees with the help of self help group in Pendra समूह की महिलाएं इसके लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल से धन्यवाद दे रही है। वहीं पतरकोनी में रीपा की सफलता के बाद अब जिला प्रशासन दूसरे स्थानों पर भी ऐसी यूनिट लगाकर लोगों को राज्य शासन की योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के लिए प्रयास में जुट गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें