CG News: घर में इस हाल में मिली गर्लफ्रेंड, देखकर फटी रह गई बॉयफ्रेंड की आंखें, उठा लिया ये खौफनाक कदम
घर में इस हाल में मिली गर्लफ्रेंड, देखकर फटी रह गई बॉयफ्रेंड की आंखें, Girlfriend hanged herself in her boyfriend's house in Ambikapur
अंबिकापुरः CG News छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला में एक नाबालिग प्रेमिका ने अपने प्रेमी के घर फांसी लगाकर जान दे दी। प्रेमी ने भी कीटनाशक पीकर की आत्महत्या की कोशिश की है। प्रेमी का हालत गंभीर बनी हुई है, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, प्रेमिका का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के बरपारा गांव का है।
CG News मिली जानकारी के अनुसार कोरबा के बालको निवासी 16 वर्ष की किशोरी अपने मौसी के घर अंबिकापुर में पिछले कई महीने से रह रही थी। इसी दौरान उसको चुकनडांड बरपारा निवासी युवक आशीष मिंज (19) के साथ प्रेम हो गया। घरेलू विवाद के बाद वो बुधवार को प्रेमी अशीष मिंज के घर चली गई। आशीष मिंज की मां ने बेला को देखकर कहा कि, दोनों की उम्र अभी कम है। उनकी शादी नहीं हो सकती।
इसके बाद आशीष और उसकी मां कही चली गई। इस बीच बेला ने प्रेमी के घर में फांसी लगा ली। प्रेमिका का शव फांसी पर झूलता देख आशीष मिंज ने भी घर में रखे जहर का सेवन कर लिया। आशीष के परिजन जब घर लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। आनन-फानन में आशीष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में दाखिल कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

Facebook


