Goel Group की हाहालद्दी आयरन ओर माइंस को मिले 9 पुरस्कार, चेयरमैन सुरेश गोयल ने टीम को दी बधाई

Goel Group News: हाहालद्दी में संचालित गोयल ग्रुप की लौह अयस्क खदान को चालीसवें खान सुरक्षा पखवाड़ा के समापन समारोह में 9 पुरस्कार प्राप्त

Edited By :   |  

Reported By: Akhilesh Shukla

Modified Date: May 11, 2025 / 01:55 PM IST
,
Published Date: May 11, 2025 1:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हाहालद्दी में संचालित गोयल ग्रुप की लौह अयस्क खदान को चालीसवें खान सुरक्षा पखवाड़ा के समापन समारोह में 9 पुरस्कार प्राप्त हुए।
  • रायपुर के होटल बेबीलॉन में चालीसवें खान सुरक्षा पखवाड़ा के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
  • गोयल ग्रुप के वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं माइनिंग हेड सुरेश अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए माइनिंग टीम को ढेरों शुभकामनाएं दीं।

भानुप्रतापपुर: Goel Group News: दुर्गुकोंदल तहसील क्षेत्र के ग्राम हाहालद्दी में संचालित गोयल ग्रुप की लौह अयस्क खदान को चालीसवें खान सुरक्षा पखवाड़ा के समापन समारोह में 9 पुरस्कार प्राप्त हुए। आपको बता दें कि बीते शनिवार को रायपुर के होटल बेबीलॉन में चालीसवें खान सुरक्षा पखवाड़ा के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory :15 दिनों तक बंद रहेगी राजधानी की ये सड़कें, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले देखें रूट 

अलग-अलग श्रेणियों में मिले पुरस्कार

Goel Group News: इस समापन समारोह में गोयल ग्रुप की खदान को कुल 9 श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए जिसमे से पांच श्रेणियों जैसे कि माइन प्लान, दस्तावेज रिकार्ड,ट्रेनिंग एवं सुरक्षा प्रोग्राम, सुरक्षा प्रबंधन एव पब्लिसिटी प्रोपोगंडा में प्रथम तीन श्रेणियों जैसे कि जनरल वर्किंग, स्वास्थ्य एवं वेलफेयर एमिनिटीज व ओवरऑल में द्वितीय एवं एक्सप्लोसिव प्रयोग में तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए गोयल ग्रुप के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। गोयल ग्रुप के वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं माइनिंग हेड सुरेश अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए माइनिंग टीम को ढेरों शुभकामनाएं दीं।