Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,Bhoramdev Jungle Safari/ Image Credit: IBC24
कवर्धा: Bhoramdev Jungle Safari: छत्तीसगढ़ के कवर्धा के भोरमदेव अभ्यारण में एक बार फिर से जंगल सफारी शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है और इसकी तैयारीयाँ भी पुरी कर ली गई हैं। सफारी शुरू करने से पहले वाहनों का आज अभ्यारण्य क्षेत्र में ट्रॉयल भी किया गया। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ में पहली बार भोरमदेव अभ्यारण्य में इलेक्ट्रिक जिप्सी चलेगी। इलेक्ट्रिक जिप्सी को सुविधा छत्तीसगढ़ में कही नही है।
Bhoramdev Jungle Safari: आपको बता दें कि, भोरमदेव अभ्यारण 352 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल पर फैला हुआ हैं जिसकी पहाड़िया मैकल पर्वत श्रेणीयों को जोड़ती हैं। यहां का प्राकृतिक नजारा पर्यटको को खूब भाता हैं। अभ्यारण के 160 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल कोर एरिया में आता हैं। जहाँ बाघ, तेंदुआ, वनभैसा भालू, नीलगाय, मोर, सोनकुता, हिरन और बारहसिंघा मौजूद हैं। इसके साथ ही यहाँ ऑरेंज ओकलीफ नाम का दुर्लभ तितलियाँ प्रचूर मात्रा में हैं, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। भोरमदेव अभ्यारण में जंगल सफारी चलाने के लिए टीम द्वारा ट्रैक सर्वे भी किया चूका हैं। पर्यटकों को लगभग 50 किलोमीटर का सफारी कराया जायेगा।