चोटिल सांसद सरोज पांडेय को भिलाई से रायपुर लाने के लिए बनाया जाएगा ग्रीन कॉरीडोर, CM भूपेश बघेल ने दिए निर्देश

राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय को भिलाई के सेक्टर 9 से रायपुर लाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके निर्देश दिए है।

चोटिल सांसद सरोज पांडेय को भिलाई से रायपुर लाने के लिए बनाया जाएगा ग्रीन कॉरीडोर, CM भूपेश बघेल ने दिए निर्देश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: October 7, 2021 6:05 pm IST

रायपुर। राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय को भिलाई के सेक्टर 9 से रायपुर लाने के लिए ग्रीन कॉरीडोर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके निर्देश दिए है। जिससे उन्हे शीघ्र अच्छी चिकित्सा सेवा मिल सके।

बता दें कि राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय चोटिल हो गईं हैं जिसके बाद उन्हे घायल अवस्था में सेक्टर 9 मुख्य चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है, जहां चिकित्सकों की टीम जांच कर रही है।

ये भी पढें: अब भाजपा सांसद ने किसानों पर चढ़ाई गाड़ी, कांग्रेस नेता ने वीडियो शेयर कर लगाया आरोप

 ⁠

मिली जानकारी के अनुसार मैत्री नगर निवास में पैर फिसलने से घायल हुई हैं, मल्टीपल फ्रैक्चर होने की संभावना जताई जा रही है। जिन्हे जल्द दिल्ली शिफ्ट किया जा सकता है। अस्पताल में सरोज पांडेय के करीबी मौजूद है।

ये भी पढें: हजारों अरब छुपाने के लिए लाखों का भुगतान किया : पैंडोरा पेपर्स ने वित्तीय अपराध को अंजाम देने वालों का पर्दाफाश किया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com