Mekahara Hospital Video Viral: मेकाहारा अस्पताल में तैनात गार्ड ने सोती हुई महिला मरीज के साथ किया ऐसा काम, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

Mekahara Hospital Video Viral: मेकाहारा अस्पताल में तैनात गार्ड ने सोती हुई महिला मरीज के साथ किया ऐसा काम, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

Mekahara Hospital Video Viral | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गार्ड ने महिला का मोबाइल और पर्स चुराया
  • चोरी की वारदात 25 जून की रात 12 बजे की है
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रायपुर: Mekahara Hospital Video Viral प्रदेश की राजधानी रायपुर के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, मेकाहरा अस्पताल से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अस्पताल में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड महिला मरीज के पर्स और मोबाइल की चोरी करते नजर आ रहा है। इस घटना का सीसीटीवी फुटैज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Wipro Share Price: आपके पोर्टफोलियों में है ये स्टॉक? तो पढ़े ये रिपोर्ट… आज मुनाफे में कितना इजाफा हुआ? 

Mekahara Hospital Video Viral मिली जानकारी के अनुसार, मामला 25 जून की रात 12 बजे का बताया जा रहा है। जहां एक CCTV वीडियो ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। पूरा मामला मेकाहारा के एडवांस कार्डिएक यूनिट का है। बताया जा रहा है कि यहां महिला मरीज के परिजन नींद में थे। इसी दौरान यहां अस्पताल में तैनात गार्ड आया और महिला मरीज के ब्लाउज के अंदर रखे पर्स और मोबाइल को चोरी कर लिया।

Read More: Husband Committed Suicide: पत्नी नहीं मान रही थी ये बात, फिर गुस्से में पति ने उठाया खौफनाक कदम, मामला जान कांप उठी लोगों की रूह

अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि गार्ड आसपास की हलचल देखकर सतर्क रहता है और जैसे ही मौका मिलता है चोरी को अंजाम देता है। यह घटना अस्पताल के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

"मेकाहारा में चोरी की घटना" कब हुई थी?

यह घटना 25 जून 2025 की रात करीब 12 बजे एडवांस कार्डिएक यूनिट में हुई थी।

"मेकाहारा अस्पताल में गार्ड द्वारा चोरी" का वीडियो कहाँ देखा जा सकता है?

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है और कई स्थानीय न्यूज़ चैनल्स पर भी प्रसारित किया गया है।

क्या "मेकाहारा चोरी वीडियो" की जांच हो रही है?

फिलहाल अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन जांच की मांग ज़ोर पकड़ रही है।