CG Crime News : कार सिखाने वाले ने प्रधानपाठिका से किया दुष्कर्म, नशीला पदार्थ खिलाकर मिटाई हवस, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
कार सिखाने वाले ने प्रधानपाठिका से किया दुष्कर्म, नशीला पदार्थ खिलाकर दरिंदे ने मिटाई हवस, Head teacher raped in Pendra on pretext of teaching driving, accused arrested
पेंड्राः CG Crime News प्रधानपाठिका से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी को गौरेला पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। बेमेतरा जिले का रहने वाला आरोपी श्रीकांत पांडेय प्रधानपाठिका को एक होटल में ले जाकर पहले तो नशीला पदार्थ खिलाया। इसके बाद उसके साछ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
CG Crime News मिली जानकारी के अनुसार कोरबा की रहने वाली महिला प्रधानपाठक से आरोपी की पहचान बेमेतरा जिले के युवक श्रीकांत पांडेय से थी। आरोपी युवक के पास महिला कार सीखने के लिए आई थी। दोनों के बीच करीबी बढ़ती गई। मेल-मुलाकात बढ़ी। इसके बाद उसने गौरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत केंवची की एक होटल प्रधानपाठिका को धोखे से ले गया। उसने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। बेहोश होने पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। होश में आने पर उसको अपने साथ गलत कृत्य होने की जानकारी हुई तो उन्होंने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और गौरेला थाना में रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार रिमांड पर जेल भेज दिया है।
Read More : Balodabazar News: एक साथ 22 गायों की मौत, सड़क पर ही मिले सभी मवेशियों के शव, मचा हड़कंप

Facebook



