Janjgir-Champa Crime News: प्रधानपाठक ने महिला के साथ की छेड़छाड़, फिर कर दिया ये कांड, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

Janjgir-Champa Crime News: अकलतरा पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी प्रधानपाठक जगन्नाथ पाटले को गिरफ्तार कर लिया है।

  • Reported By: Rajkumar Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - November 9, 2025 / 08:55 AM IST,
    Updated On - November 9, 2025 / 08:56 AM IST

Janjgir-Champa Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में प्रधानपाठक ने की महिला से छेड़छाड़।
  • पुलिस ने आरोपी प्रधानपाठक को गृहग्राम से किया गिरफ्तार।
  • बलौदा क्षेत्र के झपेली गांव के स्कूल में पदस्थ है आरोपी प्रधानपाठक।

Janjgir-Champa Crime News: जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले की अकलतरा पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी प्रधानपाठक जगन्नाथ पाटले को उसके गृहग्राम बम्हनीन से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी प्रधानपाठक के खिलाफ BNS की धारा 74, 79 के तहत जुर्म दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपी प्रधानपाठक, बलौदा क्षेत्र के झपेली गांव के स्कूल में पदस्थ है।

Janjgir-Champa Crime News: पुलिस के मुताबिक, अकलतरा थाना क्षेत्र की महिला ने बताया कि, प्रधानपाठक जगन्नाथ पाटले ने छेड़छाड़ की है। उसने पहले फोन किया, गलत बात की, फिर स्टेशन के पास बुलाया। वहां प्रधानपाठक ने छेड़छाड़ की। यहां महिला ने आपत्ति की तो प्रधानपाठक मौके से भाग गया था। इसके बाद, रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इधर, अकलतरा पुलिस ने बम्हनीन गांव से आरोपी प्रधानपाठक जगन्नाथ पाटले को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: MP Weather News: अभी तो बस शुरुआत है…एमपी में टूटने वाला है ठंड का पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड, आज इन जिलों में दिखेगा ठंड का कहर…

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लुढ़का पारा, पड़ रही कड़ाके की ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज 

यह भी पढ़ें: Raipur News: रायपुर में रातभर ‘फायरमैन’ का कहर! पेट्रोल और माचिस लेकर गलियों में घूमता रहा शख्स, देखते ही देखते वाहनों को कर दिया राख!