अचानक मौसम बदलने से कई जिलों में हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि, CRPF का बैरक हुआ क्षतिग्रस्त, चार जवान घायल

CRPF barrack damaged due to hailstorm : प्रदेश में देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। अचानक मौसम के बदलने से प्रदर्शन के कई

  •  
  • Publish Date - March 19, 2023 / 08:44 PM IST,
    Updated On - March 19, 2023 / 08:44 PM IST

Former minister Yakub Memon

दंतेवाड़ा : CRPF barrack damaged due to hailstorm : प्रदेश में देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। अचानक मौसम के बदलने से प्रदर्शन के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। इसी बीच दंतेवाड़ा में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इस ओलावृष्टि से CRPF जवानों का बैरक क्षतिग्रस्त हो गया। बैरक क्षतिग्रस्त होने से 4 जवान घायल हो गए। जवानों को मामूली चोट आई है।

यह भी पढ़ें : सुहागरात मनाने के सपने पर फिरा पानी, अचानक मंडप पर पहुंची पुलिस और रूकवा दी शादी, सामने आई ये बड़ी वजह 

CRPF barrack damaged due to hailstorm :  जवानों के लिए बने बैरक के बाथरूम, मैस स्टोर समेत अन्य सामानों को ओलावृष्टि से कहती पहुंची है। बैरक के क्षतिग्रस्त होने और जवानों के घायल होने की पुष्टि 231 बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह ने की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें