राजधानी रायपुर में तेज हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश, किसानों के माथे पर चिंता की लकीर
राजधानी रायपुर में तेज हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश! Heavy Rain in Raipur with Wind IMD Issues Yellow Alert
heavy rain next week
रायपुर: Heavy Rain in Raipur छत्तीसगढ़ सहित देशभर में एक बार फिर मौसम में करवट ली है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। बता दें कि पहले ही प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही इलाके में भारी बारिश हो रही है। बेमौसम बरसात ने एक बार फिर प्रदेश के किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
Heavy Rain in Raipur वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि छत्तीसगढ़ समेत ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल में 11 से 13 जनवरी के बीच भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण इन राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 11 जनवरी को छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है।
यूपी और हरियाणा के इन इलाकों में बारिश की संभावना
हरियाणा के कैथल, नरवाना, राजौंद, जींद, रोहतक, भिवानी, दादरी, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं, यूपी के गंगोह, शामली, बागपथ, कांधला, बड़ौत, मुजफ्फरनगर में छिटपुट बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में अगले 3-4 दिनों में शीतलहर के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक, आगामी तीन दिनों में उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ सकती है।
IMD के अधिकारियों के अनुसार, लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 10 जनवरी तक पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी। अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। शिमला में भी बर्फबारी के कारण ठंड ने कहर बरपाया है। इलाके में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी हो रही है। सर्द मौसम और हवाओं के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में बर्फ़बारी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Read More: रिंग के बाद रैंप पर दिखा बॉक्सर लवलीना का जलवा, असमिया साड़ी में ढाई कहर

Facebook



