heavy rain in rajasthan
भिलाई । छत्तीसगढ़ में बैमौसम बरसात का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है। भिलाई में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। जिसके कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है । मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया था। मौसम विज्ञानियों कि माने तो देश के कई हिस्सों में 9 अप्रैल को हल्की बरसात होगी।
यह भी पढ़े : Shani Gochar 2023: शनिदेव बदलेंगे इन राशि वालों का भाग्य, 30 साल बाद बन रहा विशेष संयोग, हो जाएंगे मालामाल
वहीं 11 अप्रैल को के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवा चल सकती हैं। इस वजह से 3 दिनों तक तापमान में मामूली गिरावट आएगी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में में भी अगले 2- 3 दिनों तक बारिश और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है।