Helicopter crash case: Tributes will be paid to both the pilots

हेलीकॉप्टर क्रैश मामला: दोनों पायलट को दी श्रद्धांजलि, पूर्व CM रमन सिंह के साथ BJP-कांग्रेस के नेता रहे मौजूद

Helicopter crash case: सीनियर पायलट जीके पंडा और डीजीसीए के पायलट अजय पी श्रीवास्तव को मेकाहारा में श्रद्धांजलि दी गई

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : May 13, 2022/1:43 pm IST

रायपुर। हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में जान गंवाने वाले दो छत्तीसगढ़ के सीनियर पायलट गोपाल कृष्ण पांडा और डीजीसीए के पायलट अजय पी श्रीवास्तव को मेकाहारा में श्रद्धांजलि दी गई। DGCA के अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद श्रद्धांजलि दी गई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  रायपुर में विमान हादसा: मेकाहारा लाया गया दोनों पायलट का शव, ​उड़ानों पर कोई असर नहीं

इस मौके पर बीजेपी और कांग्रेस के आला नेता और विधायक मौजूद रहे। पूर्व CM रमन सिंह समेत कई नेताओं ने श्रद्धाजंलि दी। IG, SSP, DM समेत कई श्रद्धांजलि देने पहुंचे। बता दें कि कैप्टन एपी श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल दिल्ली में होगा। एपी श्रीवास्तव के भांजे आदर्श शास्त्री ने इसकी जानकारी दी है। बताया कि शनिवार दोपहर 12 बजे दिल्ली में अंतिम संस्कार होगा।

यह भी पढ़ें:  कैप्टन पंकज जायसवाल के बाद फ्लाइंग के लिए गए थे कैप्टन पांडा, टेकऑफ करते ही धड़ाम से गिरा हैलीकॉप्टर

DGCA की टीम घटना स्थल का करे निरीक्षण

DGCA अधिकारियों की टीम हादसे को लेकर जांच शुरू कर दिया है। रायपुर एयरपोर्ट में घटना स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। क्रैश हेलीकॉप्टर का जायजा ले रहे हैं। DGCA अधिकारियों की टीमें ब्लैक बॉक्स को अपने साथ ले जायेंगे। इधर DGCA अधिकारियों की टीम की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम हुआ।

यह भी पढ़ें: जब छत्तीसगढ़ का ‘मैना’ हेलीकॉप्टर हुआ था क्रैश, चार लोगों की हो गई थी मौत