Raipur News: पेट्रोल के लिए हेलमेट अनिवार्य वाले नियम का राजधानी वासियों ने निकाला तोड़, पंप के बाहर 10 रुपए किराए में मिल रहा हेलमेट

Raipur News: पेट्रोल के लिए हेलमेट अनिवार्य वाले नियम का राजधानी वासियों ने निकाला तोड़, पंप के बाहर 10 रुपए किराए में मिल रहा हेलमेट

Raipur News | Photo Credit: META AI

रायपुर: Raipur News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने एक सितंबर से बिना हेलमेट पेट्रोल न देने का फैसला ने लिया है। लेकिन यह नियम पहले ही दिन फेल हो गया। अधिकांश पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वालों को भी पेट्रोल दिया जा रहा है, तो वहीं कई पेट्रोल पंप में ​हेलमेट अनिवार्य कर दिया है। लेकिन अब इसका भी गुजाड़ निकाल लिए हैं।

Read More: Petrol Pump Close Tomorrow: कल पूरे प्रदेश में बंद रहेगा पेट्रोल पंप? सब्जी फल किराना सहित बाजार की सभी दुकानें रहेंगी बंद, जानिए क्या है वजह

Raipur News दरअसल, पेट्रोल पंंप के बाहर 10 रुपए किराए में हेलमेट मिल रहा है। मतलब 10 रुपए दो, हेलमेट लो, पेट्रोल भरवाओ और वापसी में हेलमेट वापस कर दो। हेलमेट किराए में देने का ये धंधा कई पेट्रोल पंप में देखने को मिल रहा है। जहां पेट्रोल पंप के बाहर खुले आम हेलमेट किराए दिया जा रहा है।

Read More: Free Fire Max 3 September Redeem Codes: 3 सितंबर 2025 के रिडीम कोड्स जारी, ‘पहले आओ-पहले पाओ’ का मिलेगा जबरदस्त फायदा 

कुछ जगह तो बच्चे को बिठाकर भी किराए पर हेलमेट दिया जा रहा है। यानी काम सिर्फ दिखावे का। नियम की औपचारिकता पूरी करो और आराम से पेट्रोल भरवा लो। वहीं कई जगहों पर तो लोग जुगाड़ लगाकर पेट्रोल भरवा रहे थे। मौजूद लोगों से हेलमेट लेकर पंप पर दिखाया और फिर पेट्रोल भरवा लिया। कर्मचारी बिना किसी रोक-टोक के सभी को पेट्रोल दे रहे थे।