Morena Crime News/ Image Source : IBC24 File Photo
सूरजपुर: Road Accident In Surajpur: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में सड़क हादसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो रही है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। प्रशासन द्वारा लगातार दी गई समझाइश के बाद भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर से एक भीषण सड़क हादसा हुआ है और इस हादसे में 1 की मौत हो गई है।
Road Accident In Surajpur: मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के मोहरसोप क्षेत्र के नौडीहा इलाके में सड़क हादसा हुआ है। यहां कार और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि, बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।