Korba Road Accident News: तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, 1 युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर

Korba Road Accident News: कोरबा के कटघोरा में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - July 6, 2025 / 10:33 AM IST,
    Updated On - July 6, 2025 / 10:33 AM IST

Korba Road Accident News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कोरबा के कटघोरा में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई।
  • इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

कोरबा: Korba Road Accident News: छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी है। बारिश के तांडव के बीच प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रफ़्तार का कहर भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा रही है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। कई बार बड़े वाहन चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए लोगों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। आए दिन हो रहे हादसों के बीच कोरबा के कटघोरा में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दो युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: Janjgir Champa Rape Case: पहले प्यार का वादा, फिर युवती और नाबालिग से दरिंदगी, ऐसे रची गई हैवानीयत की पूरी साजिश

घायल युवकों का इलाज जारी

Korba Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार में कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे पर हुआ है। यहां एक तेज रफ़्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: Fake Instagram ID: इंस्टा पर बनाई फर्जी ID, अश्लील मैसेज भेजकर युवती के साथ किया ये कांड, आरोपी अब सलाखों के पीछे

वाहन चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Korba Road Accident News: घायल हुए दोनों युवकों का इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं पुलिस की टीम ने मृत युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम ने बाइक सवार युवको को टक्कर मारने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।