रायपुर में आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, टमाटर 40 तो प्याज बिक रहा 32 रुपए किलो
रायपुर में आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम! Hike Vegetable Price in Raipur Tomato 40 and onion is on 32 rupees Per KG
Food Crisis in Pakistan
रायपुर: पिछले 2 महीने में हुई बेमौसम बारिश से पूरे देश में टमाटर और प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जिसके कारण इन दोनों सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे है। रायपुर के थोक बाजार में टमाटर के दाम लगभग 40 रुपए किलो पहुंच गए है, तो वहीं प्याज के दाम भी लगभग 35 रुपए किलो तक जा पहुंचे हैं।
Read More: साध्वी का श्राप! विपक्ष ने पूछा- क्या साध्वी पार्टी के कहने पर ऐसा बयान देती है?
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जो टमाटर-प्याज मार्केट में आ रहे हैं, उनकी क्वालिटी भी बहुत खराब है। टमाटर की मांग बढ़ गई लेकिन आवक नहीं होने से दाम बढ़ते जा रहे हैं। आप को बता दें कि महाराष्ट्र से बड़ी मात्रा में प्याज कई प्रदेशों में जाते हैं लेकिन महाराष्ट्र में हुई बेमौसम बारिश ने प्याज की फसल को बर्बाद कर दिया है, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
Read More: सीएम सर की क्लास! मुख्यमंत्री की कलेक्टर कॉन्फ्रेंस को लेकर शुरू हुई सियासत

Facebook



